मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचीं CRPF की कमांडेंट कमल सिसोदिया ने भी खेला डांडिया
CHANDIGARH, 23 OCTOBER: वार्ड-23 की नगर निगम पार्षद प्रेमलता ने नवरात्र के उप्लक्ष में आज यहां सैक्टर-35 के कम्युनिटी सेंटर में डांडिया उत्सव का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचीं CRPF की कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने भी जमकर डांडिया खेला। कार्यक्रम में वार्ड-23 की महिलाओं ने बड़ी संख्या में पूरे उत्साह से भाग लिया।
आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद प्रेमलता ने बताया कि डांडिया गुजरात का प्रसिद्ध लोक नृत्य है और खास तौर से नवरात्र के दिनों में महिलाएं और पुरुष मिलकर डांडिया खेलते हुए भक्तिभाव के बीच उत्साह और उमंग का संचार करते हैं। यहां सैक्टर-35 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किए गए डांडिया उत्सव में भी महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था।
पार्षद प्रेमलता ने बताया कि इस उत्सव के दौरान मां भगवती के आशीर्वाद तथा भगवान राम की वन्दना करते हुए सभी महिलाओं ने जमकर डांडिया खेला और डांस किया। साथ ही एक-दूसरे को आने वाले त्योहारों दशहरा, करवा चौथ, दीपावली, गुरु पर्व, क्रिसमस व नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।