इन्फ्लुएंसरों के लिए https://bit.ly/Punjabinfluencerpolicy पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन फार्म किया जारी
CHANDIGARH, 21 OCTOBER: पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब इन्फ्लुएंसर इम्पावरमैंट पॉलिसी, 2023 लाई गई है। यह नीति सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के साथ सहयोगी हिस्सेदारी के द्वारा राज्य की विभिन्नता वाले सभ्याचार, समृद्ध विरासत और शासन प्रबंध को बेहतर ढंग से उजागर करेगी।
पंजाब सम्बन्धी जानकारी देने के लिए नये सफर की शुरुआत
आज के डिजिटल युग में इन्फ्लुएंसर सार्वजनिक धारणाओं को महत्वपूर्ण ढंग के साथ बदलते हैं, इस नीति का मकसद इन इन्फ्लुएंसरों के द्वारा पंजाब के समृद्ध सभ्याचार, विरासत और शासन सम्बन्धी पहलकदमियों को देश भर के लोगों तक पहुंचाना है।
इन्फ्लुएंसरों को खुला न्योता
पंजाब सरकार इस विलक्षण पहलकदमी का हिस्सा बनने के लिए अलग-अलग डिजिटल प्लेटफार्मों के इन्फ्लुएंसरों को हार्दिक न्योता देती है।
आओ, मिलकर पंजाब की रोचक और दिलचस्प कहानियां सुनाएं
इस नीति के द्वारा इन्फ्लुएंसर और सरकार मिलकर पंजाब के विकास, इसके समृद्ध सभ्याचार और लोगों के दिलों को छूने वाली कहानियों को समूचे भारत निवासियों के साथ सांझा करना यकीनी बनाऐंगे। इसके साथ ही नीति का मकसद झूठी और मनघड़त खबरों के विरुद्ध सामूहिक लड़ाई में योगदान डालना भी है। इन्फ्लुएंसर इम्पावरमैंट पॉलिसी-2023 के बारे विस्तृत जानकारी के लिए और यह जानने के लिए कि आप इस यात्रा का हिस्सा कैसे बन सकते हो,
http://diprpunjab.gov.in/sites/default/files/influencer%20policy%202023.pdf पर जाओ।
इन्फ्लुएंसर इम्पावरमैंट पॉलिसी के मुख्य नुक्ते
इन्फ्लुएंसरों की योग्यता और श्रेणियां : यह नीति इन्फ्लुएंसरों को उनके सब्सक्राईबरों के आधार पर पाँच विशेष श्रेणियों में दर्शाती है :
श्रेणी की किस्म | सब्सक्राईबरों की संख्या | हरेक मुहिम के लिए अधिक से अधिक मुआवज़ा (रुपए में) |
श्रेणी ए | 1 मिलियन + सब्सक्राईबर | 8 00, 000 |
श्रेणी बी | 50, 00, 00 से 1 मिलियन सब्सक्राईबर | 5 00, 000 |
श्रेणी सी | 10,00,00 से 50,00,00 सब्सक्राईबर | 3 00, 000 |
श्रेणी डी | 50,000 से 10,00,00 सब्सक्राईबर | 3 00, 000 |
श्रेणी ई | 10,000 से 50,000 सब्सक्राईबर | 3 00, 000 |
आवेदन की प्रक्रिया : इस नीति के अंतर्गत पंजाब सरकार के साथ सहयोग करने के इच्छुक इन्फ्लुएंसर प्रत्यक्ष आनलाइन आवेदन प्रक्रिया के द्वारा https://bit.ly/Punjabinfluencerpolicy पर आवेदन दे सकते हैं।
कौन अप्लाई कर सकता है : नीति उन इन्फ्लुएंसरों को न्योता देती है जिनकी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सक्रिय मौजूदगी है और जानकारी की व्यापक पहुँच और प्रभावशाली प्रसार को यकीनी बनाते हैं। इन्फ्लुएंसरों को एक सकारात्मक और कानूनी डिजिटल इमेज कायम रखना जरूरी है, जिसके तहत उनका कोई आपराधिक रिकार्ड या राज्य और राष्ट्रीय हितों के विरुद्ध गतिविधियों में शमूलियत न हो।
कमाई की संभावना : नीति एक ढांचागत मुआवज़े के माडल की रूप-रेखा प्रदान करती है, जो इन्फ्लुएंसरों को उनकी सामग्री की पहुँच और प्रभाव के आधार पर मेहनताने की पेशकश करती है। इन्फ्लुएंसरों की विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग कमाई की संभावनाएं होंगी। विवरण, पारदर्शिता और निरपक्षता को यकीनी बनाते हुए, इस सबंधी नीती में व्यापक रूप में बताया गया है।
नैतिक मापदण्डों को बरकरार रखना : इन्फ्लुएंसर से उम्मीद की जाती है कि वह कनटैंट तैयार और सांझा करते समय नैतिक दिशा-निर्देशों की पालना करेंगे जो गोपनीयता, सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक नियमों के साथ-साथ सबंधित विज्ञापन और डेटा सुरक्षा कानूनों की पालना को यकीनी बनाते हैं।
पारदर्शिता और सहयोगः पंजाब सरकार पूर्ण रूप में पारदर्शिता और आपसी सहयोग का भरोसा देती है। इसके साथ ही इन्फ्लुएंसरों को उनकी पहुँच को बढ़ाने के लिए प्लेटफार्म भी मुहैया करवाती है और यह यकीनी बनाती है कि राज्य सरकार की उपलब्धियों और नीतियों को लोगों तक प्रभावशाली ढंग से पहुँचाया जाये।