शास्त्री मार्केट के नवनिर्वाचित प्रधान मुकेश गोयल ने संजय टंडन से की मुलाकात, मार्केट की समस्याएं बताई

पूर्व प्रधान कुलबीर सिंह समेत मार्केट के कई सीनियर मैंबर भी रहे मौजूद

CHANDIGARH, 7 OCTOBER: चंडीगढ़ के सबसे बड़े रेहड़ी बाजार शास्त्री मार्केट सेक्टर 22-C के नवनिर्वाचित प्रधान मुकेश कुमार गोयल आज मार्केट के दुकानदार साथियों के साथ चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन से मिले और उनको शास्त्री मार्केट की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

गौरतलब है कि शास्त्री मार्केट सेक्टर 22-C के कारोबारियों ने कल ही सर्वसम्मति से मुकेश कुमार गोयल को मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना था। मुकेश कुमार गोयल अगले दिन यानी आज से ही मार्केट की समस्याओं के हल की दिशा में सक्रिय हो गए।

पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन ने सबसे पहले मुकेश कुमार गोयल को शास्त्री मार्केट का प्रधान चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके बाद टंडन ने मार्केट के दुकानदारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वह सभी समस्याओं का जल्द हर संभव समाधान कराने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर मुकेश कुमार गोयल के साथ शास्त्री मार्केट के पूर्व प्रधान कुलबीर सिंह, पूर्व प्रधान तेजिंदर पाल सिंह, पूर्व जनरल सेक्रेटरी परमजीत तुगल, पूर्व प्रधान तिलक राज, पुनीत कपूर बाबा, विजय कपूर, अमरजीत सिंह चड्ढा, सुरेंद्र कुमार, प्रेम शर्मा, आदि मार्केट के सीनियर मैंबर मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!