स्वच्छता ही सेवा: सिटी ब्यूटीफुल वेलफेयर सोसाइटी चंडीगढ़ और रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर 40-ए ने सफाई अभियान चलाया

सभी लोगों से अपने आसपास साफ-सफाई और क्षेत्र को हरा-भरा रखने की अपील भी की गई

CHANDIGARH, 1 OCTOBER: भारत सरकार के ‘एक घंटा-एक साथ अभियान के निर्देशन और नगर निगम चंडीगढ़ के सहयोग से सिटी ब्यूटीफुल वेलफेयर सोसाइटी चंडीगढ़ और रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर 40-ए के नेतृत्व में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान तहत एक घंटे का सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान पार्कों और सड़कों को कचरा, घास व प्लास्टिक की वस्तुओं से मुक्त किया गया।

इस संबंध में अध्यक्ष दलविंदर सिंह सैनी, इंद्रजीत सिंह और महासचिव राकेश ब्रोटिया ने बताया कि स्थानीय निवासियों और सफाई कर्मचारियों के सहयोग से क्षेत्र के विभिन्न पार्कों में मेगा सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संबंध हमारे शरीर, परिवेश, वस्त्र, जल, वायु और भोजन से है। यदि इनमें से किसी भी चीज की साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखेंगे तो गंदगी, दुर्गंध, मक्खी, मच्छर, कीटाणुओं और बीमारियों से घिरे रहेंगे।

इस कार्यक्रम में पब्लिक हेल्थ नगर निगम के जेई सुनील कुमार, बागवानी विभाग के जेई रविंदर सिंह और समाजसेवी वरिंदर रावत विशेष तौर पर शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र को कूड़ा-कचरा मुक्त रखने का संकल्प लेना चाहिए, तभी अपनी भावी पीढ़ी को अच्छा पर्यावरण और स्वस्थ समाज दे पाएंगे।

इस दौरान पार्षद गुरबख्श रावत ने कनाडा से संदेश देते हुए उक्त सोसायटियों के नेताओं को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी है। उन्होंने आम लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील की, ताकि सभी अपने आसपास स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। इस अवसर पर दलजीत सिंह कनेर, बाबूराम, बीएन शर्मा, कुलदीप सिंह समेत अनेक स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

error: Content can\\\'t be selected!!