हरियाणा रोडवेज बसों में ई-टिकटिंग की सफलता के बाद अब एनसीएमसी कार्ड लागू करने का निर्णय

CHANDIGARH, 14 SEPTEMBER: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य परिवहन ई-टिकटिंग की सफलता के बाद अब नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे हरियाणा परिवहन की बसों में रियायती दरों पर यात्रा करने वाले यात्रियों का पूरा डाटा इस कार्ड में होगा।मूल चंद शर्मा ने यह बात आज यहां परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की विशेषता

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड द्वारा रियायती परिवहन सुविधाएं प्राप्त करने वाले व्यक्ति का पूरा कार्ड डाटा में शामिल होगा जो लोग हरियाणा परिवहन की बसों में रियायती सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं जैसे विद्यार्थी, 100 प्रतिशत विकलांग एक सहायक सहित, मान्यता प्राप्त संवाददाता, विधानसभा व लोक सभा के सदस्य, स्वतंत्रता सेनानी, पुलिस व जेल कर्मचारी, को केवल कार्ड दिखाना होगा। यदि किसी व्यक्ति के किराये में 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई है तो उसका 50 प्रतिशत किराया नकद व एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से भी दे सकता है। इस कार्ड को रिचार्ज करवाने की सुविधा भी परिवहन विभाग द्वारा दी गई है।

हरियाणा परिवहन की बसों में हो रही है 50 प्रतिशत ई-टिकटिंग

परिवहन मंत्री ने कहा कि रोडवेज में ओपन लूप टिकटिंग प्रणाली लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इस समय हरियाणा परिवहन की बसों में 2317 मशीनों के माध्यम से ई-टिकटिंग की जा रही है जिससे विभाग का लगभग तीन महीने में 17 करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ा है।

प्रतिदिन लगभग 8 लाख 6 हजार यात्री कर रहे हैं हरियाणा परिवहन की बसों में सफर

उन्होंने बताया कि हरियाणा परिवहन के बेड़े में इस समय कुल 3723 बसें हैं जिनमें से 562 बसे निजी बस मालिकों से बस किराए पर चलाई जा रही हैं। प्रतिदिन यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। अब प्रतिदिन लगभग 8 लाख 6 हजार यात्री यात्रा करते हैं तथा बसें प्रतिदिन औसतन 10 लाख 77 हजार किलोमीटर की दूरी तय करती हैं।

विभाग के बेड़े में शामिल हुई नई बसें

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2022 में विभाग द्वारा 1000 नई यूरो-6 बसें खरीदने हेतु पर्सेज ऑर्डर जारी किया गया था। वर्तमान में, इनमें से 745 बसें विभिन्न डिपो में भेजी जा चुकी हैं। विभाग के स्वीकृत बेड़े के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बेड़े में नई बसें शामिल की जा रही हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 809 नई बसें खरीदने हेतु परचेज आर्डर कर दिए गए हैं और इन बसों का वितरण एचआरईसी, गुरुग्राम से चैसिस बस बॉडी लगने पश्चात विभिन्न डिपुओं में किया जा रहा है। वर्तमान में, 477 बसें विभिन्न डिपुओं को भेजी जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त, 153 एचवीएसी बसों की खरीद हेतु पर्चेज ऑर्डर किए जा चुके हैं जिसमें से 20 बसें संबंधित डिपुओं को प्राप्त हो चुकी हैं। विभाग द्वारा शहरों में तथा छोटे मार्गों पर संचालन के लिए 128 मिनी बसों की खरीद के लिए पर्चेज ऑर्डर जारी किए गए थे तथा मार्च में सभी बसें संबंधित डिपुओं को प्राप्त हो चुकी हैं। इस तरह विभाग के बेड़े में 1222 साधारण बसें, 128 मिनी बसें और 20 एचवीएसी, कुल 1370 बसें शामिल की गई हैं।

मंत्री ने बताया कि 12 मीटर स्टैंडर्ड फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें 375 ई-बसों की खरीद के प्रस्ताव को उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक में स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इन बसों का संचालन 9 शहरों क्रमश: करनाल, सोनीपत, अम्बाला, यमुनानगर, पानीपत, हिसार, रोहतक, पंचकूला और रेवाड़ी में किया जाएगा।उन्होंने बताया कि हरियाणा पैसेंजर टैक्स अप्रैल-जुलाई 2022 के मुकाबले अप्रैल-जुलाई 2023 तक लगभग 7 प्रतिशत अधिक दे रहा है। बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

error: Content can\\\'t be selected!!