CHANDIGARH, 14 SEPTEMBER: गैर भाजपाई दलों के गठबंधन INDIA ने देश के 14 टीवी पत्रकारों के खिलाफ एक बयान जारी कर कहा है कि INDIA गठबंधन के नेता अब इनके शो में नहीं जाएंगे। कांग्रेस नेताओं की ओर से पहले से ही आरोप लगाया जाता रहा है कि कुछ पत्रकार भाजपा की तरफ़दारी करते हैं। इस पर चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि यह इन विपक्षी दलों की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। यदि यह सभी दल इकट्ठे होकर देश का भला करने की बात करते हैं तो पत्रकारों का बायकॉट इसके बिलकुल विपरीत होगा और यह देश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
अरुण सूद ने एक बयान जारी कर कहा कि यह अच्छी बात है कि इन दलों ने अपनी मानसिकता चुनाव से पहले ही जाहिर कर दी है। इससे आम जनता को पहले ही मालूम हो जाएगा कि इन लोगों की जनता के प्रति क्या सोच है। सूद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हमेशा से ही तानाशाही मानसिकता रही है। यह अपातकाल वाली स्थिति जैसा है जब पत्रकारों को जेलों में ठूसा गया था। सूद ने कहा कि जो पत्रकार कांग्रेस के सामने झुकते नहीं, उनको धमकाने की यह कोशिश नाकाम साबित होगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा बोलते हैं कि देश में फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन नहीं है, आज कांग्रेस ने यह अलोकतांत्रिक बात करके सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस ही प्रेस फ्रीडम की विरोधी है।