चंडीगढ़ कांग्रेस ने व्यापारियों के प्रति स्पष्ट किया अपना रुख, एचएस लक्की बोले- त्रुटिपूर्ण प्रेस नोट से पैदा हुई गलतफहमी

शहर के कारोबारियों के मुद्दों के साथ पूरी तरह खड़े हैं पवन बंसल और कांग्रेस पार्टी

CHANDIGARH, 13 SEPTEMBER: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने कल पार्टी के प्रवक्ता द्वारा शहर के सेक्टर-7 और 26 के शोरूमों के एफएआर के लंबित मुद्दे के संबंध में जारी एक प्रेस नोट को लेकर आज कांग्रेस का स्टैंड स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह प्रेस नोट लिखते समय कुछ त्रुटियां सामने आईं, जो व्यापारियों के मुद्दे पर कांग्रेस के रुख को गलत तरीके से दर्शाती हैं। लक्की ने कहा कि हमने इस अनुरोध के साथ प्रेस नोट को वापस ले लिया था कि इस प्रेस विज्ञप्ति को संशोधित करते हुए एक नई प्रेस विज्ञप्ति आज यानी 13 सितम्बर को जारी की जाएगी लेकिन इससे पहले ही किसी तरह कुछ समाचार पत्रों ने पुराने प्रेस नोट को ही प्रकाशित कर दिया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि हम अपने पुराने और सुसंगत रुख को दोहराना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी और उसके सम्मानित नेता पवन कुमार बंसल व्यापारियों के मुद्दों के साथ पूरी तरह खड़े हैं और सेक्टर-7 और 26 सहित पूरे शहर के शोरूमों के एफएआर में वृद्धि सहित आवश्यकता आधारित परिवर्तनों को लागू कराने के लिए अपना पूरा समर्थन तथा प्रयास करेंगे।

लक्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 500 रुपए प्रति वर्ग फुट के दैनिक जुर्माने को भी तत्काल वापस लेने की मांग करती है, जो चंडीगढ़ यूटी प्रशासन द्वारा शहर के व्यापारियों से अन्यायपूर्ण तरीके से हजारों करोड़ रुपए हड़पने के बराबर है। लक्की ने दोहराते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल अपने पूरे राजनीतिक जीवन के दौरान एफएआर में वृद्धि के मुद्दे का जोरदार समर्थन करते रहे हैं। लक्की ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस स्पष्टीकरण से शहर के व्यापारियों के मुद्दों के प्रति कांग्रेस पार्टी का रुख स्पष्ट हो जाएगा और हमारे व्यापारी मित्रों को परेशान करने वाली कोई भी गलतफहमी दूर हो जाएगी।

error: Content can\\\'t be selected!!