सेक्टर-40 में ‘तेरा ही तेरा’ मिशन ने लगाया आई चेकअप कैंप, पार्षद गुरबख्श रावत समेत 132 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई

CHANDIGARH, 10 SEPTEMBER: तेरा ही तेरा मिशन की ओर से आज आंखों की मुफ्त जांच का कैंप सेक्टर-40 में एम.आई.जी. डुप्लेक्स एसोसिएशन-सेक्टर 40-बी के प्रयासों से लगाया गया, जिसमें स्थानीय पार्षद ग़ुरबख्श रावत ने भी अपनी आंखों का चेकअप करवाया।

इस कैंप में मैनुअली तथा मशीन द्वारा आंखों की जांच की गई। कैंप में तेरा ही तेरा मिशन से आंखों के तीन डाक्टरों की टीम के साथ क़रीब 5 असिस्टेंट पहुंचे, जिन्होंने लोगों की आंखों की जांच की। मिशन के एक डॉक्टर ने बताया कि जिन लोगों की भी आज यहां कैंप में जांच हुई है, उनका टेस्ट, जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन, दवाइयां व इलाज आदि मिशन की ओर से निःशुल्क किया जाएगा। सेक्टर-40 व आसपास के क्षेत्र के कई लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया। पार्षद गुरबख्श रावत ने समाजसेवा के इस कार्य के लिए एम.आई.जी. डुप्लेक्स एसोसिएशन-सेक्टर 40-बी के प्रधान हरीश थापर, चेयरमैन तरसेम शर्मा व उनकी टीम को बधाई दी और तेरा ही तेरा मिशन के सभी डॉक्टर व स्टाफ को सम्मानित किया। कैंप में करीब 132 लोगों ने अपनी आंखों का चेकअप करवाया।

error: Content can\\\'t be selected!!