रेलिंग की रिपेयर होने से यहां रोड एक्सीडेंट का खतरा कम हो जाएगा: पार्षद जसबीर बंटी
CHANDIGARH, 8 SEPTEMBER: वार्ड नम्बर-24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने आज सेक्टर 53-54 की वी-3 डिवाइडिंग रोड के सेंटर वर्ज पर रेलिंग की मरम्मत और पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू कराया। इस कार्य का उदघाटन फर्नीचर मार्केट सेक्टर 53-54 के प्रेसीडेंट कुलबीर सिंह ने किया।
पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि सेक्टर 53-54 की वी-3 डिवाइडिंग रोड के सेंटर वर्ज पर रेलिंग की रिपेयर का काम काफी समय से पेंडिंग था। टेंडर अप्रूव होने के बाद इस काम की आज शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि पेवर ब्लॉक लगने से इस एरिया में साफ सफाई नजर आएगी और देखने में भी सुंदर लगेगा। उन्होंने कहा कि रेलिंग की रिपेयर का काम जन सुरक्षा के मद्देनजर करवाया जा रहा है। इससे रोड एक्सीडेंट में काफी कमी आएगी, क्योंकि बीच-बीच में रेलिंग टूटी-फूटी होने से एकदम से सडक क्रॉस कर कोई आ जाता था, जिससे वाहन चालक को एकदम से गाड़ी कंट्रोल करने में दिक्कत आती थी और एक्सीडेंट होने का अंदेशा बना रहता था या एक्सीडेंट हो जाता था। अब रेलिंग की रिपेयर हो जाने से रोड एक्सीडेंट का खतरा लगभग न के बराबर हो जाएगा। इस अवसर पर फर्नीचर मार्केट सेक्टर 53-54 के प्रेसीडेंट कुलबीर सिंह ने भी कहा कि रेलिंग की रिपेयर हो जाने से सड़क दुर्घटना का खतरा कम हो जाएगा।