भाजपा सत्ता के लिए कांग्रेस द्वारा सनातन धर्म के विरुद्ध किए जा रहे षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी: अरुण सूद
CHANDIGARH, 5 SEPTEMBER: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के नेतृत्व में एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर से मिला और उन्हें तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे व कर्नाटक में मंत्री प्रियांक खड़गे के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल में अरुण सूद के साथ देवेंद्र सिंह, रामवीर, पार्षद अनिल मसीह व मोहम्मद अमजद शामिल थे। भाजपा नेताओं ने स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ की गई बयानबाजी की शिकायत की व इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। उन्होंने कहा था कि अब सनातन धर्म को खत्म किया जाना चाहिए। इसके बाद से ही लगातार उनका विरोध हो रहा है व सभी हिंदू संगठन इस पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए अरूण सूद ने राहुल गांधी से सवाल किया कि चुनाव के वक्त वो कहते हैं कि वह जनेऊधारी हैं, अब क्या वह उसी सनातन धर्म का अंत करने के लिए अपने सहयोगी उदयनिधि के साथ खड़े हैं ? क्या राहुल यह सब सत्ता प्राप्ति के लिए कर रहे हैं ? सूद ने कहा कि भाजपा सत्ता के लिए कांग्रेस द्वारा सनातन धर्म के विरुद्ध किए जा रहे षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी।