चुनाव घोषणा पत्र भी किया जारी, सभा की सदस्यता मुफ्त करने समेत किए कई बड़े ऐलान
CHANDIGARH, 31 AUGUST: कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के चुनाव की तारीख तय होने से पहले ही सभा के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड मूल के समाजसेवी जगदीश शर्मा कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के प्रधान पद के लिए दावेदार के रूप में सामने आ गए हैं। यही नहीं, उन्होंने अपना चुनाव घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है, जिसमें सभा के वोटरों के पक्ष में कई घोषणाएं की गई हैं। उल्लेखनीय है कि गत 22 अगस्त को हुई कुमाऊं सभा चंडीगढ़ की मीटिंग में सभा के प्रधान पद के लिए नया चुनाव कराने का ऐलान किया गया था। मीटिंग में राम सिंह मेहरा को चुनाव आयुक्त नियुक्त करते हुए निर्णय लिया गया कि इस चुनाव के लिए दो महीने के अंदर तारीख तय कर दी जाएगी लेकिन जगदीश शर्मा की दावेदारी से चुनाव का माहौल अभी से तैयार हो गया है। वर्तमान में बच्चन सिंह नगरकोटी लंबे समय से कुमाऊं सभा चंडीगढ़ का प्रधान पद संभाल रहे हैं।
बता दें कि समाजसेवी जगदीश शर्मा पूर्व में अपनी सेवाएं चंडीगढ़ के विभिन्न अखबारों में दे चुके हैं और अब अपनी एडवरटाइजमेंट एजेंसी चलाते हैं। आज उन्होंने कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। साथ ही एक घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि वह यदि कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के प्रधान चुने जाते हैं तो किसी भी व्यक्ति से आजीवन सदस्यता फीस नहीं लेंगे। सदस्यता मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा हर 6 महीने बाद नए इवेंट्स कराएंगे और इसके लिए स्पॉन्सर के जरिए पैसे इकट्ठा करेंगे। कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के कोष में 4 साल में वर्तमान जमा धनराशि में 50% से अधिक की बढ़ोतरी करेंगे। इसके लिए वह अलग-अलग प्रोग्राम बनाएंगे और इसके साथ ही चंडीगढ़ में रह रहे उत्तराखंड मूल के लोगों को रोजगार दिलाएंगे। जरूरतमंदों को पैसा उपलब्ध कराएंगे।
जगदीश शर्मा ने अपने घोषणा पत्र में गारंटी दी है कि वह एक जॉब पोर्टल बनाएंगे, जिस पर लोगों को नौकरी के लिए अवेयरनेस जाएगी और एवरी ईयर संगठन की बैलेंस शीट पेश करेंगे। यह सारी चीज वह एक वेबसाइट के जरिए पूरे समाज के लोगों तक पहुंचाएंगे। जगदीश शर्मा ने कहा कि वह डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, नर्स होटल स्टाफ, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन फोटोग्राफर आदि लोगों को एक साथ जोड़कर बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग का प्रोग्राम करेंगे। साथ ही कुमाऊं सभा चंडीगढ़ की नौजवान और महिला ब्रिगेड की अलग से टीम बनाएंगे। बच्चों को स्कूल-कॉलेज में दाखिले में मदद के लिए कोर्स के बारे में एक्सपर्ट टीम द्वारा अवेयरनेस कैंप लगाएंगे। हर साल सभा का एक कल्चरल प्रोग्राम करेंगे। सभा के बेरोजगार सदस्यों के लिए रोजगार के अवसर तलाशेंगे। उन्होंने कहा कि हर साल वह सभा की एक न्यूज लेटर बुक भी छापेंगे, जिसमें पूरे साल का कामकाज और लेखा-जोखा होगा। उन्होंने कहा कि वह हल्द्वानी-चंडीगढ़ रेलगाड़ी और रामनगर-चंडीगढ़ रेलगाड़ी के समय में बदलाव कराएंगे। उन्होंने चंडीगढ़, बालटाना, जीरकपुर में अपने इष्ट देव गवेल देवता का मंदिर भी बनाने की बात की है। उन्होंने कहा कि वह नशे से युवाओं को दूर रखने के लिए भी कैंप लगाएंगे।