अब UTCA की AGM पर विवाद: प्रदीप छाबड़ा ने BCCI सेक्रेटरी जय शाह का दरवाजा खटखटाया

AGM में चंडीगढ़ के 60 क्लब और संस्थापक सदस्यों को न बुलाए जाने का लगाया आरोप

CHANDIGARH, 31 AUGUST: चंडीगढ़ में अब यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (UTCA) की एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग (AGM) को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। UTCA के अध्यक्ष के तौर पर शहर के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने BCCI के सेक्रेटरी जय शाह और एथिक्स ऑफिसर विनीत शरण का दरवाजा खटखटाते हुए UTCA से जुड़े चंडीगढ़ के 60 क्रिकेट क्लबों तथा UTCA के संस्थापक सदस्यों की आवाज को BCCI तक पहुंचाया है।

प्रदीप छाबड़ा ने आज BCCI के सेक्रेटरी जय शाह और एथिक्स ऑफिसर विनीत शरण को एक पत्र लिखकर बताया है कि 3 सितंबर को UTCA कि जनरल बॉडी की एनुअल मीटिंग (AGM) बुलाई गई है लेकिन UTCA से जुड़े शहर के 60 क्रिकेट क्लबों और UTCA के संस्थापक सदस्यों को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई है, जबकि इन सभी के पास UTCA के पदाधिकारियों के चुनाव में वोटिंग का अधिकार है। साथ ही ये सभी UTCA की AGM में भी भागीदारी का हक रखते हैं और UTCA तथा शहर के खिलाड़ियों के हित के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे AGM में उठाना चाहते हैं।

प्रदीप छाबड़ा ने पत्र में BCCI के सेक्रेटरी जय शाह और एथिक्स ऑफिसर विनीत शरण से आग्रह किया है कि वह UTCA को आधिकारिक निर्देश जारी करें कि UTCA की AGM में इन सभी क्लबों और संस्थापक सदस्यों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि वह UTCA को मजबूत करने और शहर के खिलाड़ियों के हित में अपने सुझाव UTCA के सामने रख सकें।

गौरतलब है कि पिछले दिनों चंडीगढ़ में UTCA को लेकर ही उस समय विवाद की स्थिति बन गई थी जब पूर्व मेयर और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप छाबड़ा ने खुद को UTCA का अध्यक्ष बताते हुए वर्तमान में UTCA का अध्यक्ष के रूप में संचालन कर रहे भाजपा नेता संजय टंडन को UTCA का फर्जी अध्यक्ष ठहराया था। छाबड़ा का कहना था कि उन्होंने कभी UTCA के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया। संजय टंडन फर्जीवाड़ा करके UTCA के अध्यक्ष बन बैठे हैं। उन्होंने टंडन पर कई अन्य आरोप भी लगाए थे। अब प्रदीप छाबड़ा द्वारा UTCA अध्यक्ष के तौर पर ही AGM को लेकर BCCI के सेक्रेटरी जय शाह और एथिक्स ऑफिसर विनीत शरण को पत्र लिखा गया है।

error: Content can\\\'t be selected!!