पंचकूला में ‘मेरी जान तिरंगा’ पुस्तक का विमोचन, नीलम त्रिखा समेत कई साहित्यकारों का किया गया सम्मान

PANCHKULA, 26 AUGUST: पंचकूला के ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल के ऑडिटोरियम में आज देश प्रेम से ओतप्रोत सांझा संकलन मेरी जान तिरंगा पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस शानदार समारोह में हरियाणा के जाने-माने 45 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई और सभी ने मां शारदे का गुणगान किया। इस कार्यक्रम में दिशा बर्मन ने मां शारदे की आराधना पर शानदार नृत्य भी किया। उसके बाद पुस्तक का विमोचन हुआ l इस मौके पर पुस्तक की संपादक श्रीमती नीलम त्रिखा को मुख्य संपादक राजेश कुमार ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।

पुस्तक की संपादक व उमंग अभिव्यक्ति मंच की फाउंडर श्रीमती नीलम त्रिखा ने बताया कि इस पुस्तक में 18 रचनाकारों नीलम त्रिखा, शिखा श्याम राणा, डॉक्टर चितरंजन दास कौशल, सुधा बत्रा, सीता श्याम, डॉक्टर त्रिपत मेहता, कविता रोहिला, उषा गर्ग, सरोज चोपड़ा, डॉक्टर वंदना खन्ना, डॉक्टर सरिता मेहता, रेणू अब्बी रेणू, कृष्ण गोयल, श्रीमती सत्यवती आचार्य, सीता कुशवाह, ओपी सिहाग, सुनीता एंजेल और अलका शर्मा ने अपनी रचनाएं दी हैं, जिनमें देशभक्ति व वीरों का गौरव गान किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन मंगलम चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला के माध्यम से हुआ। उमंग अभिव्यक्ति मंच की फाउंडर एवं मंगलम ट्रस्ट की चेयरपर्सन श्रीमती नीलम त्रिखा ने बताया कि इससे पहले भी 22 सांझा संकलन उनकी तरफ से आ चुके हैं।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती इंद्र वर्षा सहित मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य संपादक समाचार क्यारी राजेश कुमार व श्रीमती सुशीला शर्मा उपस्थित रहीं। वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा झज्जर से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खासतौर पर पहुंचे। नीलम त्रिखा ने उनका शॉल देकर व तिलक लगाकर सम्मान किया। इसके अलावा गणेश दत्त, अनीश गर्ग, कुलभूषण शर्मा, उमा सनक, शोभा शर्मा, हिमांशु शर्मा, विपिन लूथरा, सतवीर कौर, कृष्ण कुमार गर्ग, मंजू चंदेल, अर्चना कपूर, रजनी जैन, अजय, सुरेंद्र आदि भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि राजेश कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी रचनाकारों को बधाई दी और कहा कि लेखक ही समाज को सच्ची राह दिखाते हैं। उन्होंने वरिष्ठ साहित्यकार नीलम त्रिखा के प्रयास की सराहना की और 21000 रुपए मंगलम चैरिटेबल ट्रस्ट को भेंट करने की घोषणा की। इस अवसर पर पुनीत बेदी को भी तिरंगा भेंट करके उनका सम्मान किया गया। श्रीमती नीलम त्रिखा ने ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल के स्टाफ व चेयरमैन श्यामलाल बंसल का भी धन्यवाद व्यक्त किया।

error: Content can\\\'t be selected!!