पंजाब पुलिस ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार कर 29.2 किलो हेरोइन बरामद की

सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी के दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक घायल: डीजीपी गौरव यादव

CHANDIGARH,21 AUGUST: पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ) के साथ सांझे आपरेशन के दौरान पाकिस्तान की तरफ से सरहद पार चलाए जा रहे नशा तस्करी के नैटवर्क को बड़ा झटका देते हुए दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हेरोइन के 26 पैकेट बरामद किए, जिनका वजन 29. 2 किलोग्राम है। यह जानकारी आज डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मुहम्मद अजमल रियान निवासी गाँव कंगणपुर ज़िला कसूर, पंजाब, पाकिस्तान और सिवना निवासी गाँव अलीपुर, ज़िला कसूर, पंजाब, पाकिस्तान के तौर पर हुई है। 

बता दें कि इस महीने दौरान पंजाब पुलिस की तरफ से बरामद की गई हेरोइन की यह आठवीं बड़ी खेप है, जिसके साथ सिर्फ़ 20 दिनों में ही हेरोइन की कुल बरामदगी 142 किलो हो गई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर कार्यवाही करते काउन्टर इंटेलिजेंस लुधियाना और सीआई फ़िरोज़पुर ने बीएसएफ के साथ मिल कर फ़िरोज़पुर के गाँव गजनी वाला के क्षेत्र में एक सांझा आपरेशन चला कर दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ़्तार किया। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में एक पाकिस्तानी नागरिक के दाहिनी बाज़ू में गोली लगी और उसे इलाज के लिए ममदोट बीएसएफ अस्पताल लाया गया। स्पैशल डीजीपी अंदरूनी सुरक्षा आर. एन. ढोके ने बताया कि अंदरूनी सुरक्षा विंग ने 1 जनवरी, 2023 से अब तक 193 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। 

इस सम्बन्धित और जानकारी देते एआईजी सीआई लुधियाना सिमरतपाल सिंह ढींडसा ने बताया कि सरहद पारों भारी मात्रा में हेरोइन की आमद होने सम्बन्धित मिली भरोसेमन्द सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने दो पाकिस्तानी नशा तस्करों को काबू करके उनके कब्ज़े में से 29. 2 किलो हेरोइन बरामद की है।उन्होंने कहा कि इस मामलो में अन्य गिरफ़्तारियाँ होने की उम्मीद है। 

एआईजी सीआई फाजिल्का लखबीर सिंह ने बताया कि इस सम्बन्धित ऐनडीपीऐस एक्ट की धारा सी, 29 और 30, भारतीय के पासपोर्ट एक्ट की धारा 3/ 34/ 20 और विदेशी एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत थाना एफआईआर नंबर 29 तारीख़ 21/ 08/ 2023 को ऐसऐसओसी फाजिल्का में दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अगले- पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

error: Content can\\\'t be selected!!