आर्य समाज व डीएवी संस्थाओं का स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान: सत्यपाल जैन

पूर्व सांसद ने डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

CHANDIGARH, 16 AUGUST: चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्यपाल जैन ने कहा है कि भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में आर्य समाज एवं डी.ए.वी. संस्थाओं का भी भारी योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।

जैन चंडीगढ़ के डी.ए.वी. कॉलेज सैक्टर-10 में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थे। जैन ने कॉलेज में राष्ट्रीय झंडा फहराया तथा वीर शहीदों के स्मारक पर उन्हें श्रद्धाजंलि भी भेंट की। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसीपल श्रीमती रीटा जैन, स्टाफ के सदस्य एवं छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे।

जैन ने कहा कि जब पाकिस्तान में विशेषतौर पर लाहौर में हिन्दू-सिखों का कत्ले आम शुरू हुआ तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, आर्यसमाज जैसे संगठनों ने निर्दोष लोगों को पाकिस्तान से निकालने उनकी जानमाल की रक्षा करने एवं उन्हें सुरक्षित भारत पहुंचने में भारी मदद की। जैन ने कहा कि आर्य समाज एवं डी.ए.वी. संस्थाओं ने देश में शिक्षा प्रसार में भी भारी योगदान दिया है तथा लाखों युवाओं में देश भक्ति की भावना जागृत की है।

error: Content can\\\'t be selected!!