लोगों ने लिया पौधारोपण और पौधों को संरक्षित करने का संकल्प
CHANDIGARH, 14 AUGUST: 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज वार्ड नंबर-24 के डेलिया गार्डन में 77 पौधे लगाकर ‘मेरी माटी-मेरा देश’ का संदेश दिया गया। पौधरोपण के दौरान जामुन, रात की रानी सहित अन्य औषधीय फूल और पौधे रोपे गए।
इस मौके पर विशेष तौर से मौजूद रहे एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने पौधारोपण कर धरती को हरा-भरा बनाए रखने और पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया। इसके अलावा पौधे सुरक्षित एवं जीवित रखने के प्रति संकल्पित सदस्यों ने पौधारोपण किया एवं आग्रह किया गया कि सभी अपने- अपने घरों के आसपास में एक पौधा अवश्य लगाएंगे, ताकि पर्यावरण संरक्षित कर शुद्ध वायु प्राप्त कर सकें। इस मौके पर नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रितपाल सिंह, एसडीओ अश्विनी कुमार, आर ब्लू ए सेक्टर-36 के प्रधान दिनेश कपिला, अरुण अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, पवन सिंगला, मिकी चिमनी, जेई हरी मोहन आदि भी उपस्थित थे।