CHANDIGARH, 2 AUGUST: यूथ इनोवेटिव सोसाइटी चंडीगढ़ द्वारा गवर्नमेंट हाईस्कूल सेक्टर-53 चंडीगढ़ में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद जसवीर सिंह बंटी थे।
जसबीर सिंह बंटी ने हरित वातावरण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति किए जा रहे कार्यों के लिए स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन जयसवाल, स्टाफ सदस्यों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर इको क्लब के सदस्यों ने औषधीय पौधे रोप कर उपस्थित अतिथियों को उनके फायदे बताए।
इस दौरान पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और छात्रों के सर्वश्रेष्ठ कार्य को बोर्ड पर प्रदर्शित भी किया गया। अतिथियों, स्टाफ सदस्यों और एसएमसी सदस्यों ने स्कूल के हर्बल गार्डन, कैलाश वाटिका में पौधे लगाए। इस मौके पर संगीत के विद्यार्थियों ने समूह गीत ‘आओ मिलकार पेड़ लगायें’ से सभी का मन मोह लिया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन जयसवाल ने मुख्य अतिथि जसवीर सिंह बंटी और यूथ इनोवेटिव सोसाइटी के सचिन को पर्यावरण में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।