जैन मुनि के अपहरण और हत्या के विरोध में चंडीगढ़ ट्राइसिटी के जैन समाज ने किया आक्रोश प्रदर्शन

दिगम्बर जैन मुनियों ने सड़क पर बैठकर की समायिक, पंजाब के राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन

CHANDIGARH, 22 JULY: कर्नाटक में जैन आचार्य मुनि श्री काम कुमार नंदी जी के अपहरण और हत्या के विरोध में जैन महासंघ ट्राइसिटी चंडीगढ़ के बैनर तले आज चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली जीरकपुर ट्राइसिटी के सकल जैन समाज द्वारा चंडीगढ़ में विराजित सभी जैन संतों के सानिध्य में श्री दिग्म्बर जैन मंदिर सेक्टर 27 के बाहर धरना एवं रोष प्रदर्शन का आयोजन किया गया। रोष प्रदर्शन के बाद जैन समाज के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री व कर्नाटक के मुख्यमंत्री को प्रेषित करने हेतु चंडीगढ़ के प्रशासक एवं राज्यपाल पंजाब बनवारीलाल पुरोहित को ज्ञापन पत्र सौंपा, जिसमें जैन समाज द्वारा घटना की घोर निंदा करते हुए इस प्रकरण में लिप्त साजिशकर्ताओं व दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने व जैन मुनियों की सुरक्षा की मांग की गई है।

जैन महासंघ चंडीगढ़ ट्राइसिटी के संयोजक कैलाश चंद जैन व कार्यक्रम कॉर्डिनेटर धर्म बहादुर जैन ने बताया कि इस अवसर पर दिगम्बर जैन मुनि अचार्य सुबल सागर जी महाराज ससंघ 15 पीछी, मुनि श्री विनय कुमार जी आलोक , मुनि श्री अभय कुमार जी, मुनि श्री पीयूष मुनि जी ठाणे 3 व मुनि श्री डॉ. इंदरजीत मुनि महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी संतों ने आचार्य श्री कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या की निंदा की व कहा कि जैन समाज अहिंसक है। विशेष तौर से जैन समाज के साधु किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करते तथा पांच महाव्रतों अहिँसा, अपरिग्रह, सत्य, ब्रह्मचर्य, अचौर्य का पालन करते हैं। किसी से वैर भाव नहीं रखते। इसके बावजूद इस प्रकार की जघन्यतम हत्या ने पूरे जैन समाज को झकझोर कर रख दिया है, जिसकी पूरे देश में निंदा हो रही है व इस घटना के खिलाफ पूरे भारत में जैन समाज द्वारा धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जैन समाज अहिंसक है लेकिन कायर नहीं। कोई ये न समझे कि जैनों पर अत्याचार होता रहेगा और जैन समाज उसको सहन करता रहेगा , आज का धरना प्रदर्शन भी इसी बात को लेकर है।

समाज द्वारा मांग की गई कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि जैन संत के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, जैन साधुओं को सुरक्षा दी जाए।

धरना प्रदर्शन में जैन महासंघ चंडीगढ़ ट्राइसिटी के संयोजक कैलाश चंद जैन, संजय जैन, मुकेश जैन, मनोज जैन, दिगंबर जैन मंदिर सोसाइटी चंडीगढ़ के प्रधान नवरत्न जैन, महासचिव संत कुमार जैन, कैशियर राजा बहादुर सिंह जैन, जैन मिलन चंडीगढ़ के प्रधान धर्म बहादुर जैन, सदस्य रमेश जैन, करुण जैन, इंदर मल जैन, शांत कुमार जैन, नीरज जैन, सर्वेश जैन, अंकित जैन, अहिंसा सेवा समिति के महासचिव रजनीश जैन, सदस्य राजेंद्र प्रसाद जैन, आर.पी.जैन, एसएस जैन सभा सेक्टर 18 के प्रधान सुभाष चंद्र जैन महामंत्री, सुकेश कुमार जैन, श्री आत्म वल्लभ जैन सोसायटी सेक्टर 28 के प्रधान सुशील जैन, महासचिव प्रदीप जैन, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के किशोरी लाल जैन, प्रदीप जैन, एसएस जैन सभा पंचकूला के प्रधान ईश कुमार जैन,एसएस जैन सभा मोहाली के प्रधान अशोक जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

error: Content can\\\'t be selected!!