मणिपुर में दो महिलाओं को सड़क पर नग्न घुमाने की घटना के विरोध में चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

सुखना लेक पर कैंडल मार्च भी निकाला, भाजपा सरकार पर बोला हमला

CHANDIGARH, 20 JULY: हिंसक जातीय झड़पों से बुरी तरह प्रभावित उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न कर सड़क पर घुमाए जाने के एक वीडियो ने पूरे देश में आक्रोश फैला दिया है। आज चंडीगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज लुबाना के नेतृत्व में इस भयावह कृत्य के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सुखना झील के पास कैंडल मार्च निकाला।

इस मौके पर मौजूद चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि मणिपुर के वायरल वीडियो में दो महिलाओं, एक की उम्र 20 वर्ष और दूसरी की 40 वर्ष, को पुरुषों की भीड़ द्वारा नग्न अवस्था में सड़क पर और खेत की ओर ले जाते हुए देखा जा सकता है। कुछ लोगों को दो महिलाओं को खेत की ओर खींचते और उनके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करते भी देखा जा सकता है। 18 मई को दर्ज की गई एक पुलिस शिकायत में पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया था कि एक महिला के साथ दिनदहाड़े बेरहमी से सामूहिक बलात्कार किया गया। लक्की ने केंद्र सरकार और मणिपुर के प्रशासन पर हमला करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार होने के बावजूद पूर्वोत्तर राज्य दो महीने से अधिक समय से जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी सबकुछ देखते रहे।

चंडीगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज लुबाना ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। भारतीय समाज में इस तरह का घिनौना कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास विदेश दौरे का समय था, लेकिन वह अभी तक हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य नहीं गए हैं। यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे इस बात की भी गहरी चिंता है कि पीएम इतने लंबे समय तक चुप थे, हममें से कोई भी इसे समझ नहीं सका।

इस अवसर पर सोनू मोदगिल, यादविंदर मेहता, सोनिया जयसवाल, प्रीति गुप्ता, नवदीप सिंह, रनजोत सिंह, प्रीतराज कंग, सुखराज भोरिया, आशीष पाल शर्मा, मजूर खान, हरमन जस्सर, मनीष राय, पार्टिक बडवाल, अंश उपाध्याय आदि कांग्रेस व युवा कांग्रेस नेता प्रमुख रूप से मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!