पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास ने डडडूमाजरा की ताजा तस्वीर दिखाई तो तुरंत कमिश्नर को किया तलब, गृह सचिव को भी सच्चाई पता करने के दिए निर्देश
CHANDIGARH, 20 JULY: चंडीगढ़ नगर निगम डडडूमाजरा क्षेत्र में कूड़े के पहाड़ से बने दयनीय हालात पर क्या शहर के प्रशासन के आला अफसरों को अंधेरे में रखे हुए है ? पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास की मानें तो इसका जवाब है Yes। क्योंकि डडडूमाजरा क्षेत्र के गंभीर हालात को सुधारने की गुहार के लिए एक प्रतिनिधिमंडल साथ लेकर आज चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार (एडवाइजर) धर्मपाल के पास पहुंचीं पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास ने जब उन्हें डडडूमाजरा क्षेत्र की ताजा तस्वीरें दिखाई तो गुस्से से लाल-पीले हुए एडवाइजर ने तुरंत निगम कमिश्नर को बुलाकर स्पष्ट कहा कि आप हमें मूर्ख बना रहे हो। यही नहीं, एडवाइजर ने निगम कमिश्नर को एक सप्ताह में डडडूमाजरा के हालात सुधारने का अल्टीमेटम भी दे दिया।
पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास ने बताया कि उन्होंने एडवाइजर से कहा कि मानसून का महीना चल रहा है। बरसात के कारण डडडूमाजरा में डम्पिंग ग्राउंड से जहरीला पानी बहकर लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है और कूड़ा गीला होने के कारण बहुत बदबू आने लगी है। यह हालात वहां बीमारियों का कारण बने हुए हैं। कमलेश बानारसीदास ने बताया कि हमने डंपिंग ग्राउंड व डडडूमाजरा की सारी सच्चाई एडवाइजर को एक-एक करके बताई तो सच्चाई जानकर उनको बहुत बुरा लगा। एडवाइजर ने तुरंत नगर निगम कमिश्नर को बुलाया और गृह सचिव भी आए। कमलेश बनारसीदास के मुताबिक एडवाइजर ने निगम कमिश्नर से कहा कि यह लोग जो बता रहे हैं, वह आपके द्वारा दी गई जानकारी से बहुत अलग है। इसके हिसाब से तो हमको मूर्ख बनाया जा रहा है। डंपिंग ग्राउंड से कूड़े को खत्म नहीं किया जा रहा, बल्कि फैलाया जा रहा है।
पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास की मानें तो एडवाइजर ने इस दौरान उनके सामने ही निगम कमिश्नर को निर्देश दिया कि इस प्रॉब्लम का तत्काल ट्रीटमैंट करो, मिट्टी डालो, चूना डालो, फिनाइल डालो, कुछ तो करो, लीचड़ को जल्दी से जल्दी खत्म करो। कमलेश बनारसीदास ने बताया कि यही नहीं, एडवाइजर ने गृह सचिव को डम्पिंग ग्राउंड की सच्चाई जानने के लिए कहा और फिर चीफ इंजीनियर को फोन पर हमारे साथ डडडूमाजरा का विजिट करने के लिए भी कहा। इस पर कमलेश बनारसीदास ने एडवाइजर से कहा कि एक सप्ताह के बाद हम खुद आपसे मिलेंगे और सच्चाई पुनः लाकर आपके सामने रखेंगे। इस पर एडवाइजर ने कहा कि यदि एक सप्ताह में हालात नहीं सुधरे तो मैं खुद आपके साथ डडडूमाजरा चलूंगा। मुझे उम्मीद है कि शायद अब जल्दी से जल्दी इस प्रॉब्लम का हल होगा।
कमलेश बनारसीदास ने एडवाइजर से यह भी कहा कि हमको पता लगा है कि नया गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट भी आप डडडूमाजरा में ही लगाने जा रहे हो। हमारा आपसे अनुरोध है कि आप उसको डडडूमाजरा में और इसके आसपास न लगाओ, बलिक उसको किसी फॉरेस्ट एरिया में और आबादी एरिया से दूर लगाओ। नहीं तो डडडूमाजरा कॉलोनी को कहीं और बसा दो। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास के साथ बनवारी, प्रिंस, दयाल कृष्ण, ललित कुमार, हरमनप्रीत सिंह हैप्पी, दिनेश कुमार और विजय कुमार आदि शामिल थे।