CHANDIGARH, 13 JULY: राज्य में बारिश और बाढ़ से बने हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टियां करने का फैसला किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि ये छुट्टियां मुख्यमंत्री, पंजाब स. भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई हैं, ताकि बारिश और बरसात से विद्यार्थियों को कोई नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि 17 जुलाई 2023 सोमवार को सभी स्कूल सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे।