CHANDIGARH, 5 JULY: ओटीटी प्लेटफार्म ने मनोरंजन की दुनिया पूरी तरह से बदल दी है। इसका फर्क ये पड़ा है कि लोकल कलाकारों को न सिर्फ काम मिल रहा है बल्कि उनको मेहनताना भी जबरदस्त मिलने लगा है।
यह कहना है प्रसिद्ध अभिनेता कबीर बेदी का। उन्होंने ये बात बूगल बॉलीवुड बैलिस्टिक अवार्ड 2023 के दौरान कही।
इस अवार्ड समारोह में ओटीटी व सिल्वर स्क्रीन की हस्तियों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा।
चंडीगढ़ के बूगल बॉलीवुड बैलिस्टिक अवार्ड 2023 में अर्जुन बिजलानी, अश्नूर कौर, अदा मलिक, कुणाल जयसिंह, सिद्धार्थ निगम, अभिषेक निगम, रामजी गुलाटी, कुमार, कबीर बेदी, दीपक तिजोरी, मायरा सिंह, रोहित के वर्मा, शेरमा राटा, ईशा गौर, पुनीत दीक्षित, श्रेय मित्तल, अद्रिजा राव, श्वेता मेहता, पलाश दत्ता, अपर्णा दीक्षित, मामे खान, शिफा मेमन, आकृति शर्मा, वरुण बुद्धदेव, कशिश राजपूत, श्रेय मित्तल, नीत महल, बल्लाराज सयाल, तेहरान बख्शी, नायकरा कौर, मुदस्सर खान, अंकिथा मैथी, ज्योति सक्सैना, प्रशांत वीरेंद्र शर्मा जैसे कई नामी सितारे मौजूद रहे।
इस समारोह में स्टार्स को सम्मानित किया गया। भारतीय मनोरंजन उद्योग के लीडर्स ने इस मौके पर ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर अपनी बात कही। इस मौके पर आयोजक माही व गौरव ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य कलाकारों को उनकी अदायगी के लिए सम्मानित करने रहा।