पंजाब विजीलैंस ने 2 लाख रुपए रिश्वत लेते एसडीओ को दबोचा

फंडों के प्रयोग सम्बन्धी सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में मांग रहा था 5 लाख रुपए

CHANDIGARH, 4 JULY: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज बी.डी.पी.ओ. दफ्तर फतेहगढ़ साहिब में तैनात एस.डी.ओ. पंचायती राज अमरजीत कुमार को फंडों के प्रयोग सम्बन्धी सर्टिफिकेट (यू.सी.) जारी करने के एवज में 2 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है।

विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि तहसील राजपुरा के गाँव बसंतपुरा के निवासी गुरमीत सिंह की शिकायत पर उक्त एस.डी.ओ. को गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने थाना विजीलैंस ब्यूरो, पटियाला रेंज में शिकायत दर्ज करवाई कि उक्त एस. डी. ओ. ने उसके गाँव में करवाए गए विकास कामों संबंधी फंडों के प्रयोग सम्बन्धी सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में 5 लाख रुपए रिश्वत माँगी थी।

प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगा कर उक्त एस. डी. ओ. को सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 2 लाख रुपए लेते हुये मौके पर काबू कर लिया। इस सम्बन्धी एस.डी.ओ. अमरजीत कुमार के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो, पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

error: Content can\\\'t be selected!!