CHANDIGARH, 3 JULY: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी पुलिस पोस्ट में तैनात सब – इंस्पेक्टर चेतन शर्मा को एक लाख 15 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है । हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही सब -इसंपेक्टर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में आज एक रेड के दौरान सब इंस्पेक्टर चेतन शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है । मामले में पारदर्शिता और निष्पक्षता अपनाते हुए साथ में शिकायतकर्ता को भी साथ रखा गया। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के गुरुग्राम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पर्याप्त सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने सार्वजनिक संस्थानों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी मुहिम को जारी रखे हुए है। आम- जन को इस मुहिम से जोड़ने के मकसद से हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने फ़ोन नंबर जारी किए हैं। भ्रष्टाचार से सम्बंधित कोई भी जानकारी टोल फ्री नंबर 18001802022 और 1064 पर दी जा सकती है।