महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेरः NCP में पड़ी फूट, 40 विधायक NDA में शामिल, अजीत पंवार बने डिप्टी सीएम

9 विधायकों को मिला मंत्री पद, शरद पंवार को फूट की भनक भी नहीं लगी

Maharashtra politics CHANDIGARH, 2 JULY: महाराष्ट्र में आज अचानक बड़ा सियासी उलटफेर हो गया। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रति पक्ष अजीत पंवार NCP के कई विधायकों को साथ लेकर एनडीए में शामिल हो गए। इसके साथ ही अजीत पंवार को महाराष्ट्र का उप-मुख्यमंत्री भी बना दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस की मौजूदगी में राजभवन में आनन-फानन में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। अजीत पंवार के साथ 9 NCP विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। खास बात यह है कि NCP प्रमुख शरद पंवार को पार्टी में हुई इस फूट की भनक तक नहीं लगी।

महाराष्ट्र में NCP प्रमुख विपक्षी दल था। NCP नेता अजित पंवार ने आज अपने आवास पर पहले पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और फिर सीधे राजभवन पहुंच गए। अजित पंवार यहां महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में एनडीए में शामिल हुए। इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। बताया गया है कि अजित पंवार के पास NCP के 40 विधायकों का समर्थन है। यह सभी विधायक शरद पंवार द्वारा भाजपा के खिलाफ पटना में हुई विपक्षी दलों की मीटिंग में शामिल होने तथा राहुल गांधी का साथ देने से नाराज हैं।

इन नए मंत्रियों ने ली शपथ
अजित पंवार सबसे पहले राजभवन पहुंचे थे। इसके बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस राजभवन पहुंचे। अजित पंवार के शपथ लेने के साथ ही महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम हो गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट में NCP के 9 विधायक भी मंत्री बनाए गए हैं। इनमें छगन भुजबल से लेकर हसन मुश्रिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तत्करे, दिलीप वलसे पाटिल तक शामिल हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!