राजनाथ सिंह के समक्ष गांवों के मुद्दे रखने पर 23 गांवों के प्रतिनिधियों ने सूद का किया सम्मान
CHANDIGARH, 27 JUNE: चंडीगढ़ के 23 गांवों के प्रतिनिधियों, पूर्व पंचों, सरपंचों, मार्केट कमेटी मेंबर्स ने आज चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष चंडीगढ़ के गांवों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने पर धन्यवाद व्यक्त किया और उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। इनमें बहलाना, दरिया, धनास, खुड्डा लाहौर, खुड्डा जस्सू, खुड्डा अलीशेर, कैंबवाला, मौलीजागरां, माखन माजरा, रायपुर खुर्द, रायपुर कलां, सारंगपुर और किशनगढ़ आदि के प्रतिनिधि शामिल थे।
गौरतलब है कि दो दिन पहले चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित की गई प्रगतिशील भारत रैली के दौरान अरुण सूद ने प्रमुखता से चंडीगढ़ के गांवों के मुद्दों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष उठाया था। इन मुद्दों में शहरी आधार पर गांव की कृषि भूमि के कलेक्टर में वृद्धि, सीएलयू, लैंड पूलिंग की नीति द्वारा लाल डोरे के मुद्दे को समाप्त करने व चंडीगढ़ के गांवों का विकास भी सिटी ब्यूटीफुल की तर्ज पर करने की मांग प्रमुख थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया था। अरुण सूद का कहना था कि 2019 में पंचायती राज खत्म कर दिया गया था और सभी गांव नगर निगम के अधीन आ गए थे लेकिन चंडीगढ़ के गांवों की खेतीबाड़ी वाली जमीन का शहरीकरण नहीं हो पाया व गांवों की नुहार शहर की तर्ज पर नहीं बदल पाई।
आज सेक्टर-33 स्थित चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे गांवों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अरुण सूद ने कहा कि भाजपा सरकार गांववासियों की हर मुश्किल और समस्या का हल करेगी और हमने गंभीरता से इस मुद्दे पर तवज्जो दी है। सूद ने कहा कि मैं सभी गांववासियों को आश्वासन देता हूं कि चंडीगढ़ के गांव भी शहर की तरह चमकने लगेंगे। चंडीगढ़ के गांवों का विकास भी सेक्टरों की तरह किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से रुपिंदर राणा मलोया, भजन सिंह कजेहरी, हरभजन सिंह धनास, राकेश कुमार लाहौरा, गुरप्रीत सिंह दरुआ, हरमेश सरपंच कैंबला, हरजीत चेयरमैन, दीदार सिंह हल्लोमजरा, सतिंदर सिद्धू पार्षद, कुलजीत संधू पार्षद आदि मौजूद थे।