CHANDIGARH, 26 JUNE: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थापित श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि आयुष विवि में बीएएमएस व्यावसायिक प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ और बीएचएमएस द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष की वार्षिक और अनुपूरक परीक्षाएं 25 जुलाई से शुरू होगी। इसके साथ ही फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स के प्रथम व द्वितीय वर्ष की अनुपूरक और पंचकर्म सहायक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स की वार्षिक व अनुपूरक परीक्षाएं भी साथ-साथ चलेंगी। डेटशीट आयुष विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि बीएएमएस व्यावसायिक प्रथम वर्ष (नया पाठ्यक्रम) की वार्षिक और बीएएमएस व्यावसायिक (पुराना पाठ्यक्रम) प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष की अनुपूरक परीक्षाएं, वहीं बीएचएमएस द्वितीय वर्ष की वार्षिक, अनुपूरक और तृतीय वर्ष की अनुपूरक के साथ बीएचएमएस के चतुर्थ वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 25 जुलाई से प्रारंभ होंगी, जो 31 अगस्त तक चलेगी। इसके साथ ही डी-फार्मा आयुर्वेद की पहले और दूसरे वर्ष की अनुपूरक और पंचकर्म सहायक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स की वार्षिक व अनुपूरक परीक्षाएं भी 25 जुलाई से ही शुरू होंगी। परीक्षाओं का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे का रहेगा। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षाएं पारदर्शी रूप से संचालित होंगी, सभी तैयारियां पूरी कर ली गई गई हैं।