कहा- AAP पार्षद गोवा नहीं जाएंगे, टूर में कांग्रेस पार्षदों के जाने पर जताई हैरानी
CHANDIGARH, 16 JUNE: चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद एवं विपक्ष के नेता दमनप्रीत सिंह ने पार्षदों के गोवा स्टडी टूर पर सवाल खड़े करते हुए इसे मंजूरी दिए जाने को पार्षदों को महज सैर-सपाटा कराने या एक तरह से रिश्वत देकर गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है। साथ ही घोषणा की कि AAP पार्षद इस टूर में नहीं जाएंगे।
दमनप्रीत सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित द्वारा एरिया पार्षद कुलदीप टीटा को न सुनकर और न ही उनको विश्वास में लेकर सभी पार्षदों की बुलाई गई बैठक में यह कहना कि गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट केवल डडडूमाजरा में ही लगेगा। इसके लिए चंडीगढ़ में और कोई जगह नहीं है तो फिर गोवा स्टडी टूर किस लिए है ? नगर निगम, प्रशासन और प्रशासक क्यों चंडीगढ़ की जनता की खून-पसीने की कमाई को बर्बाद करने पर तुले हैं ?
दमनप्रीत सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ के पार्षदों के लिए बनाया जा रहा गोवा स्टडी टूर लोगों के टैक्स के पैसे का दुरप्रयोग है। उन्होंने सवाल किया कि स्टडी टूर के नाम पर हर पार्षद पर लगभग लाख रुपए खर्च करना क्या रिश्वतखोरी नहीं है ? यह सिर्फ और सिर्फ पार्षदों का गारबेज प्लांट से ध्यान भटकाने की साजिश है। गोवा टूर को पिछले साल रिजेक्ट करने वाले प्रशासक इस बार पार्षदों को क्यों गोवा भेजने पर आमादा हैं ?
दमनप्रीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद इस टूर में नहीं जाएंगे। पार्टी हाईकमान का फैसला है कि AAP हर समय डडडूमाजरा के निवासियों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और खड़ी रहेगी।
इस टूर में कांग्रेसी पार्षदों के जाने पर दमनप्रीत ने हैरानगी जताई कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाकर खुद भाजपा का साथ दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ झूठ बोलना है व चंडीगढ़ और डड्डूमाजरा की जनता को गुमराह करना है। दामनप्रीत सिंह ने यह भी कहा कि मेयर अनूप गुप्ता तो सिर्फ माउथपीस हैं। जो भाजपाई और प्रशासन बुलवाना चाहते हैं, वही बोल रहे हैं।
दमनप्रीत ने कहा कि भाजपा और नगर निगम के अफसर डड्डूमाजरा के लोगों व उनकी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट को डडडूमाजरा में न लगने देने के लिए वहां की जनता के साथ संघर्ष जारी रखेगी।