जब तक खेर माफी नहीं मांगेंगी, आम आदमी पार्टी उनके हर कार्यक्रम में करेगी विरोध: प्रदीप छाबड़ा
CHANDIGARH, 8 JUNE: चंडीगढ़ के गांव सारंगपुर में आज सांसद किरण खेर का विरोध करने जा रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के चार पार्षदों और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सेक्टर-17 के पुलिस स्टेशन ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार AAP पार्षद और कार्यकर्ता थाने में बैठे थे। यहां आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, चंडीगढ़ के पूर्व मेयर एवं पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन प्रदीप छाबड़ा भी पार्टी पार्षदों व कार्यकर्ताओं के समर्थन में पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाया।
बता दें कि कल हुई नगर निगम की बैठक में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया था। उनका आरोप था कि मीटिंग में मौजूद सांसद किरण खेर ने AAP पार्षद लाडी को गाली दी, जबकि किरण खेर ने आरोप लगाया कि AAP पार्षद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए। बहरहाल, भाजपा मेयर अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों के मीटिंग की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया था।
आज सांसद किरण खेर का गांव सारंगपुर में कार्यक्रम था। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने उन्हें काले झंडे दिखाने और उनका विरोध करने का फैसला किया था। इसके लिए जब आम आदमी पार्टी के पार्षद कार्यकर्ताओं के साथ गांव सारंगपुर के लिए रवाना हुए तो भनक मिलते ही पुलिस ने उन्हें डडडूमाजरा के पास रोक लिया और सेक्टर-17 थाने ले जाया गया। इनमें पार्षद प्रेमलता, दमनप्रीत सिंह बादल, लाडी और अंजू कत्याल शामिल हैं।
सूचना मिलने पर थाने में AAP पार्षदों व कार्यकर्ताओं के समर्थन में पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, चंडीगढ़ के पूर्व मेयर एवं पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि जब तक सांसद किरण खेर कल की नगर निगम की मीटिंग में अपने दुर्व्यवहार के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षदों से माफी नहीं मांगेंगी, तब तक आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ में सांसद किरण खेर के हर कार्यक्रम में खेर का विरोध करेगी।