पी.पी.एस. अधिकारी ने नौकरी के दौरान कुल आय से 129.3 प्रतिशत अधिक खर्च किया
CHANDIGARH, 31 MAY: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने नौकरी के दौरान चंडीगढ़ और मोहाली में आय से अधिक अचल और चल संपत्ति बनाने के आरोप में पंजाब पुलिस के एआईजी आशीष कपूर पी.पी.एस. और उनकी पत्नी कमल कपूर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी आशीष कपूर को सेंट्रल जेल पटियाला से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर मोहाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से विजीलैंस ब्यूरो को आगे की पूछताछ के लिए तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पुलिस अधिकारी एवं उनकी पत्नी के खिलाफ विजीलैंस जांच के बाद मुकदमा नंबर 21 दिनांक 30-05-2023, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की 13(1)(बी), 13(2) और आईपीसी 120-बी के अधीन विजीलैंस ब्यूरो, उडऩ दस्ता-1, पंजाब मोहाली के थाने में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि आशीष कपूर और उनकी पत्नी कमल कपूर के नाम चैक अवधि दिनांक 01-08-2017 से 31-08-2022 के दौरान चंडीगढ़ और मोहाली में अवैध रूप से अर्जित बेहिसाब महंगी अचल संपत्ति मौजूद है जिनका बाजार मूल्य पंजीकृत मूल्य से काफी अधिक है।
प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन संपत्तियों में से वर्ष 2020 में एक कार्नर रिहायशी प्लॉट नंबर 2010, क्षेत्रफल 507.5 वर्ग गज, सेक्टर-88, मोहाली को 90,16,100 रुपये में खरीदा गया है। उक्त प्लाट पर वर्ष 2020-2022 के दौरान अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंजिला कोठी का निर्माण किया गया । जिस पर अनुमानित खर्च 2,00,00,000 रूपये आया है । इसी प्रकार गत वर्ष 2022 में मोहाली स्थित द पाम कॉलोनी, न्यू चंडीगढ़ में आवासीय प्लॉट नंबर 397,जो 34,13,663 रुपये की लागत से खरीदा इसका क्षेत्र 241.11 वर्ग गज का है। इसके इलावा चंडीगढ़ के सैक्टर 63 के ब्लॉक नंबर-बी में तीन कमरों का फ्लैट नंबर 2021 कुल 20,41,65,400 रुपये में खरीदा गया। उन्होंने कहा कि आशीष कपूर की पत्नी के पास लवीन पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी में 1/3 शेयर है जिसमें उन्होंने 15 लाख रुपये का निवेश किया है।
इसके इलावा आशीष कपूर ने अपने परिवार के साथ विदेश यात्राओं और आलीशान जिंदगी बिताने में लाखों रुपये खर्च किए। इसके साथ उक्त चैक अवधि के दौरान विभिन्न बैंकों में आशीष कपूर, आशीष कपूर एंड संस (एचयूएफ) और उनकी पत्नी कमल कपूर के नाम से लगभग 10 बैंक खाते खोले गए है, जिनमें लगभग 65,00,000 रुपये जमा है। उक्त चैक अवधि के दौरान, आशीष कपूर, आशीष कपूर एंड संस (एचयूएफ) और उनकी पत्नी कमल कपूर की आय के ज्ञात स्रोतों से कुल आय रु. 2,44,64,871 पाई गई, जबकि इसी अवधि के दौरान उनकी तरफ से 5,60,91,650 रुपये खर्च किए गए है। इस प्रकार उन्होंने 3,16,26,779 रुपये अधिक खर्च किए जो उनकी कुल आय से 129.3 प्रतिशत अधिक है।
विजीलैंस ब्यूरो सहित कई राज्य के कई जिलों और पंजाब के जेल विभाग में तैनात इस पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी के खिलाफ उक्त जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।