CHANDIGARH, 25 APRIL: चंड़ीगढ़ के लघु उद्योगों का एक प्रतिनिधिमंडल लघु उद्योग भारती, चंड़ीगढ़ के प्रेसिडेंट ओम अग्रवाल के नेतृत्व में जम्मू में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में मिनिस्टर ऑफ स्टेट फ़ॉर पार्लिमेंटरी अफेयर्स एंड कल्चर अर्जुनराम मेघवाल से मिला और लघु उद्योग में आ रही विभिन्न दिक्कतों के संदर्भ में चर्चा की।
लघु उद्योग भारती, चंडीगढ़ के वाईस प्रेसिडेंट व चंड़ीगढ़ प्रशासक की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य अवि भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू में आयोजित इस विशेष बैठक में दिल्ली के दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें पार्टी के कार्यों पर विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन के बाद व्यक्तिगत रूप से मिनिस्टर ऑफ स्टेट फ़ॉर पार्लिमेंटरी अफेयर्स एंड कल्चर अर्जुन राम मेघवाल से उद्योग प्रतिनिधिमंडल मिला और उन्हें उद्योग की लम्बे समय से लंबित पड़ी मांगो को अवगत करवाया। उन्होंने मंत्री को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने, व्यापार करने में लचीलापन या आसानी तथा बातचीत के माध्यम से समस्या का निवारण करने के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने यह भी बताया की उद्योग से जुड़ी समस्याओं के कारण कई उद्योग चंड़ीगढ़ से स्थानांतरित हो चुके हैं और जो शेष बचे है वे यहाँ से स्थानांतरित होने की योजना बना रहे हैं। जिससे आने वाले समय में यह समस्या विकराल रूप ले लेगी।
अवि भसीन ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से शहर की लघु उद्योग उद्यमियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिस पर संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर निवारण करने का प्रयास किया जा चुका है लेकिन कोई समाधान निकल कर सामने नही आया है। शहर के उधमी चाहते हैं कि इन मुख्य समस्याओं का समाधान शीघ्र होना चाहिए ताकि उद्यमियों को अपना लघु उद्योग चलाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े और न ही स्थानांतरित होने की स्थिति की नौबत आए। अवि भसीन ने बताया कि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उद्योग प्रतिनिधियों की बातचीत पर अपना विशेष ध्यान व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि वे चंडीगढ़ में एक बार दौरा कर प्रशासन से इसका उचित निवारण करने का पूरा प्रयास करेंगे ताकि भविष्य में लघु उद्योग उद्यमियों को समस्याओं से दो-चार ना होना पड़े।
चंड़ीगढ़ से इस प्रतिनिधिमंडल में ओम अग्रवाल ,राकेश रतन अग्रवाल, अरुण शर्मा, अवी भसीन , व अन्य मौजूद थे।