सेल डीड रजिस्टर्ड कराने के लिए 60 हजार रुपए रिश्वत लेता डीड राइटर गिरफ्तार

नायब तहसीलदार के नाम पर की थी रिश्वत की मांग

CHANDIGARH, 19 APRIL: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने तहसील सोहना में प्लाटों की सेल डीड रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते डीड राइटर को अरेस्ट किया है।

आरोपी डीड राइटर द्वारा नायब तहसीलदार सोहना के नाम पर  रिश्वत की यह राशि ली जा रही थी। नायब तहसीलदार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। 

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-38 गुरुग्राम निवासी शिकायतकर्ता ने तहसील सोहना में गौरव, डीड राइटर के खिलाफ प्लाटों के सेल डीड रजिस्ट्रेशन के एवज में 78500 रुपये की रिश्वत मांगने संबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी। पैसे की मांग नायब तहसीलदार सतबीर सिंह के नाम पर की गई थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की एक टीम ने रेड कर डीड राइटर को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। 

दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्यूरो थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

2000 रुपये रिश्वत लेते इंस्पेक्टर अरेस्टएक अलग मामले में एसीबी की टीम ने नारनौल में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक इंस्पेक्टर को राशन डिपो चलाने के एवज में 2000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। 

शिकायतकर्ता गांव खरानी जिला महेंद्रगढ़ निवासी ने आरोपी इंस्पेक्टर नीरज के खिलाफ राशन डिपो चलाने के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। तथ्यों की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने छापेमारी कर आरोपी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

error: Content can\\\'t be selected!!