वार्ड-23 में AAP पार्षद प्रेमलता ने अंबेडकर जयंती पर किया कार्यक्रम आयोजित
CHANDIGARH, 14 APRIL: स्थानीय सेक्टर-34 के गुरुद्वारा साहिब में आज बैसाखी का पावन पर्व और गुरुद्वारा साहिब की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें संगत ने हजारों की संख्या में भाग लेकर गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाया।
इस अवसर पर वार्ड-23 से आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद प्रेमलता और मेयर अनूप गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों ने उन्हें सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान टीएस गिल ने कहा कि यह गुरुद्वारा साहिब जब स्थापित किया गाया था, तब उस समय सिर्फ एक कमरा होता था। आज इस गुरुद्वारा साहिब को बने 50 साल पूरे हो गए हैं और आज गुरुद्वारा साहिब में हर तरह की सुविधा मिलती है।
इस मौके पर प्रधान टीएस गिल के अलावा आरएस ढिल्लोंं, सतनाम सिंह, हरी खुराना, मनजीत सबरवाल, रमणीक, भाजपा नेता संजय टंडन, चंडीगढ़ नगर निगम की कमिश्नर आनंदिता मित्रा भी उपस्थित रहीं।
इधर, वार्ड नं. 23 की AAP पार्षद प्रेम लता ने आज बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती भी उल्लास से मनाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद प्रेमलता ने कहा कि बाबा साहब ने देश के संविधान का निर्माण किया। उन्होंने समाज के सबसे ग़रीब और वंचित वर्गों के लाखों लोगों को आशा दी। देश के प्रति उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर नगर निगम के एमओएच एचएस पाठक, लायंस कंपनी के मैनेजर बूटा सिंह, कार्यकारी अधिकारी त्रिलोचन सिंह, फील्ड ऑफिसर मनीष सोढा, रवि, उषा, नीतू, रुक्मणी, कृष्ण लाल और लायंस कंपनी सेक्टर-35 के सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।