CHANDIGARH, 10 APRIL: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने पुलिस चौकी, बस स्टैंड, बरनाला में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) करमजीत सिंह को 5000 रुपए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त पुलिस कर्मचारी को तपा शहर के रहने वाले अनिल कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क कर आरोप लगाया कि उपरोक्त पुलिस कर्मचारी ने शिकायतकर्ता द्वारा बरनाला शहर थाने में दर्ज करवाए एक केस में शामिल मुलजि़म को गिरफ़्तार करने के बदले 5000 रुपए रिश्वत के तौर पर देने की माँग की है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जाँच के बाद विजीलैंस ब्यूरो के पटियाला रेंज की एक टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही गिरफ़्तार कर लिया।