स्वयं खेतों में जाकर गिरदावरी की कर रहे हैं देखरेख
CHANDIGARH, 8 APRIL: पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल स्वयं खेतों में जाकर गिरदावरी की देख-रेख कर रहे हैं। पिछले दिनों बेमौसमी बारिश के कारण किसानों की ख़राब हुई फ़सल का मुआवज़ा देने के लिए हालाँकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ऐलान कर चुके हैं परन्तु किसी किसान के साथ गिरदावरी में कोई बेइन्साफ़ी न हो, इसलिए धालीवाल गिरदावरी अपने सामने करवा रहे हैं।
धालीवाल ने बताया कि उनकी कोशिश है कि हर प्रभावित किसान को बनता मुआवज़ा मिले परन्तु यदि गिरदावरी के मौके पर किसी भी किसान के साथ कोई बेइन्साफ़ी या धक्का होता है तो वह किसान 9309388088 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इस नंबर पर वट्टसऐप के ज़रिये शिकायत की जा सकती है।
कृषि मंत्री ने बताया कि इस नंबर पर दर्ज करवाई शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा और तुरंत कार्रवाई की जायेगी। धालीवाल ने कहा कि वैसाखी पर किसानों को ख़राब फ़सल का मुआवज़ा देने संबंधी मुख्यमंत्री भगवंत मान के वायदे को पूरा किया जायेगा।