CHANDIGARH: चण्डीगढ़ कांग्रेस महासचिव शशिशंकर तिवारी ने चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा 11वीं कक्षा के बच्चो के लिए एक हज़ार सीटें बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा मे नंबर कम होने क़ी वजह से तीसरी काउंसलिंग के बाद भी हज़ारो की तादाद में बच्चों को 11वीं में दाखिला नही मिल पा रहा था जिससे बच्चे निराश होकर घर पर बैठे थे।
इसके लिए चण्डीगढ़ कांग्रेस जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीआई स्कूल से मांग कर चुकी थी कि काफी संख्या मे 11वीं कक्षा के जिन बच्चो को दाखिला नही मिला है, उन बच्चो का दाखिला किया जाए। तिवारी ने शिक्षा विभाग का स्वागत करते हुए कहा कि यह सही फैसला है और अब जो छात्र निराश होकर घर बैठे थे उनको भविष्य संभालने का मौका मिलेगा।
तिवारी नें जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की कि यदि1000 से ऊपर भी बच्चे रह जाते है और जिन बच्चो ने प्राइवेट स्कूल से 10वीं क़ी है और सरकारी स्कूल मे एडमिशन लेना चाहते है उन बच्चो को भी 11वी के सरकारी स्कूल मे एडमिशन दिया जाए। ताकि वह भी पढ़ाई कर सके।