CHANDIGARH, 14 MARCH: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज फाजि़ल्का में तैनात वक्फ बोर्ड के कर्मचारी नाजर अली के लिए 10,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में एम.आर. कॉलज रोड, फाजि़ल्का निवासी एक व्यक्ति इंदरजीत शर्मा पटवारी को काबू किया है। इस मामले में गाँव उरसी जट्टां, राजपुरा, पटियाला के फरार वक्फ बोर्ड कर्मचारी को गिरफ्तार करने के लिए विजीलैंस ब्यूरो द्वारा टीमों का गठन किया जा चुका है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त व्यक्ति को सुरजीत सिंह निवासी चक्क बलोचां वाला (महालम), जलालाबाद, फाजि़ल्का की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क कर दोष लगाया है कि वकफ़ बोर्ड की दो कनाल का पट्टा उसकी पत्नी के नाम पर करने के बदले उक्त कर्मचारी और उसके साथी प्राईवेट व्यक्ति ने रिश्वत के तौर पर 60,000 रुपए की माँग की है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त दोषी पहले ही रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 5,000 रुपए ले चुका है और बाकी पैसे उसने किस्तों में देने का झूठा वादा किया है। शिकायतकर्ता ने कथित दोषी द्वारा रिश्वत की माँग करते समय की सारी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और इसको सबूत के तौर पर दोषी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए विजीलैंस ब्यूरो के समक्ष पेश किया।
प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जाँच के उपरांत फिऱोज़पुर यूनिट की विजीलैंस टीम ने जाल बिछाकर दोषी प्राईवेट व्यक्ति को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी दोनों मुलजि़मों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना फिऱोज़पुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अगली जाँच आरंभ कर दी गई है।