CHANDIGARH ,13 MARCH: मयूर विहार नई दिल्ली स्थित पांच सितारा होटल क्राउन प्लाजा में इंडिया नोटबुक्स एवं बीपीए फाउंडेशन द्वारा आयोजित साहित्य-सम्मान समारोह में चंडीगढ़ ट्राइसिटी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार प्रेम विज, उपन्यासकार लाजपत राय गर्ग तथा होशियारपुर के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. धर्मपाल साहिल को प्रमुख अतिथियों सर्वश्री अनुज भटनागर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, मुकेश भारद्वाज, सम्पादक जन सत्ता, वरिष्ठ साहित्यकार चित्रा मुद्गल, प्रसिद्ध व्यंग्यकार प्रेम जनमेजय, डॉ. लालित्य ललित, फारूख अफरीदी, डॉ. बीना शर्मा, निदेशक: केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा, वरिष्ठ साहित्यकार महेश दर्पण, नाटककार प्रताप सहगल आदि की उपस्थिति में शाल, प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। समारोह में चित्रा मुद्गल को शिखर सम्मान से नवाजा गया।
इस समारोह में देश-विदेश के लगभग डेढ़ सौ साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मंच संचालन का दायित्व डॉ. लालित्य ललित तथा रनविजय राव ने निभाया। इंडिया नोटबुक्स के सर्वेसर्वा डॉ. संजीव कुमार ने आयोजन में आए सभी साहित्यकारों तथा अतिथियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा साथ ही इंडिया नोटबुक्स की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉ. लालित्य ललित की रचनावली के छह खंड लोकार्पित किए गए, जिनका सम्पादन डॉ. संजीव कुमार ने किया है। इसके साथ देश और दुनिया के 91 श्रेष्ठ व्यंग्यकारों की रचनाओं को हमारे समय के धनुर्धारी व्यंग्यकार संचयन का लोकार्पण भी हुआ। साथ ही पन्द्रह अन्य साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।