कहा- प्रॉपर्टी के शेयर की रजिस्ट्री और विल हमारे मौलिक अधिकार, इनसे वंचित न किया जाए
CHANDIGARH, 10 MARCH: प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन चंडीगढ़ व चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज चंडीगढ़ के डीसी से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट कमल गुप्ता, चेयरमैन तरलोचन बिट्टू, जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र सिंह, एडवाइजर विक्रम चोपड़ा, चीफ पैटर्न सुरेंद्र सिंह व चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गौरव कंसल मौजूद रहे।
गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से एसओपी जारी होने के बाद पूरे शहर के प्रॉपर्टी ओनर्स में अनिश्चितता का माहौल है। शेयर की रजिस्ट्री व विल रुके हुए हैं। इसी को दोबारा से शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन आज डीसी विनय प्रताप सिंह को सौंपा गया व डीसी ने आश्वासन दिया कि वह इस विषय पर शहरवासियों की पूरी मदद का प्रयास करेंगे।