छात्रों को किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करने को डीएवी-10 के लाइब्रेरी क्लब ने किया बुक एक्सचेंज ड्राइव एंड रेफरेंस हंटिंग का आयोजन

प्राचार्य डॉ. पवन शर्मा ने स्टूडेंट्स को पुस्तकालयों में अधिक समय बिताने के लिए प्रोत्साहित किया

चंडीगढ़। डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 के लाइब्रेरी क्लब ‘राह’ ने आज लाइब्रेरी में बुक एक्सचेंज प्रोग्राम और रेफरेंस हंटिंग ईवेंट का आयोजन किया।

CHANDIGARH, 2 MARCH: इस ईवेंट के तहत बुक एक्सचेंज ड्राइव 20 फरवरी को शुरू हुई थी और 2 मार्च को समाप्त हुई। छात्रों और शिक्षकों ने अपने निजी संग्रह से किताबें सांझा करके इस ड्राइव में भाग लिया। इसका उद्देश्य सोशल मीडिया की दुनिया से इतर छात्रों को किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करना था। इस मौके पर कॉलेज की लाइब्रेरियन श्रीमती दीप्ति मदान ने जोर देकर कहा कि इस तरह की गतिविधियां युवाओं को अच्छी किताबें पढ़कर और पुस्तकालयों में जाकर ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है। उन्होंने छात्रों से यह प्रयास जारी रखने का आह्वान किया और कहा कि हर छोटा प्रयास मायने रखता है और छोटी चीजें बड़ा अंतर पैदा करती हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवन शर्मा ने इस अनूठी पहल के लिए ‘राह’ टीम के सदस्यों की सराहना की और उन्हें पुस्तकालयों में अधिक समय बिताने के लिए प्रोत्साहित किया।

रेफरेंस हंटिंग गतिविधि को भी जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। इस कार्यक्रम में दो-दो छात्रों की 15 टीमों ने भाग लिया और पहली तीन टीमों को पुरस्कार दिए गए। यह सीखने का मजेदार तरीका था कि ढेर में पसंदीदा पुस्तकों का पता कैसे लगाया जाए। विद्यार्थियों ने इस गतिविधि में गहरी दिलचस्पी दिखाई। राह टीम के सदस्य हिमांशी, वंशिका, यश शर्मा, नितिन, निश्चय, सावी और राधिका ने दोनों आयोजनों की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की।

error: Content can\\\'t be selected!!