एचएस लक्की ने किया ऐलान: महंगाई समेत आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर 13 मार्च को होगा पंजाब राजभवन का घेराव
CHANDIGARH, 1 MARCH: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने आज एक बार फिर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये की बढ़ोतरी के लिए मोदी सरकार की घोर आलोचना की। लक्की ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में ही मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 409 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता में आए थे लेकिन प्रधानमंत्री कीमतों को कम करने में बुरी तरह विफल रहे हैं।
लक्की ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान एलपीजी सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी, जिसे अब बड़े पैमाने पर बढ़ाकर 1112.50 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया है। 700 रुपये से अधिक की इस भारी वृद्धि से आम आदमी बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जो पहले से ही अभूतपूर्व महंगाई की मार झेल रहा है। लक्की ने कहा कि कीमतों में भारी बढ़ोतरी सरकार द्वारा किए गए खोखले वादों के विपरीत है। लक्की ने ऐलान किया कि चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे कि पानी की दरों में बढ़ोतरी, बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी, शेयर वाइज प्रॉपर्टी हस्तांतरण, बेरोजगारी, अडानी घोटाला आदि को लेकर 13 मार्च को पंजाब राजभवन का घेराव करेगी।