CHANDIGARH, 28 FEB: हरियाणा महिला विकास निगम पंचकूला द्वारा गरीबी रेखा से नीचे स्थायी निवासी लड़कियों व महिलाओं के लिए बहादुरगढ़ तथा रोहतक में स्थित मारुति सुजुकी ट्रेनिंग सेंटर व कैथल में स्थित अशोक ले लैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग संस्थान में 21 दिन का चालक प्रशिक्षण और आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थी को 1000 रुपये का वजीफा भी दिया जाएगा। पहले चरण में केवल कैथल, झज्जर, रोहतक, जींद जिलों के इच्छुक उम्मीदवारों को 15 मार्च तक आवेदन करना होगा। संबंधित जिला कार्यालयों में पात्र अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।