CHANDIGARH, 22 FEB: पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के गुरु हरसहाय जि़ला फिरोजपुर में तैनात वरिष्ठ सहायक (लेखा) प्रभार ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी गुरमीत सिंह और पंचायत सचिव प्रितपाल सिंह को भ्रष्टाचार के आरोप में तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। यह कार्यवाही ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल के दिशा-निर्देशों पर की गई है।
गौरतलब है कि निरस्त किए गए कर्मचारियों को पंजाब सिविल सेवाओं रूल्ज जिल्द-1 भाग-1 के नियम 7.2 के अधीन शर्तों पर गुज़ारा भत्ता दिया जाएगा और निलंबन के दौरान कर्मचारियों का हैडक्वार्टर क्रमवार कार्यालय जि़ला विकास एवं पंचायत अधिकारी, फरीदकोट और कार्यालय जि़ला विकास एवं पंचायत अधिकारी, फिरोजपुर होगा।
कैबिनेट मंत्री स. धालीवाल ने लोगों को साफ़-सुथरा प्रशासन देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ड्यूटी में कोताही, अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले सामने आने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।