गिरफ्तार आरोपी अमरीका आधारित व्यक्ति के निर्देशों पर मलोट के व्यक्ति को मारने की रच रहे थे साजिश
CHANDIGARH, 21, FEB: पंजाब पुलिस ने कांट्रेक्ट किलिंग को अंजाम देने जा रहे दो व्यक्तियों को एक .32 बोर पिस्तौल, एक मैगज़ीन और चार जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार करके कांट्रेक्ट किलिंग की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान तरनदीप सिंह उर्फ लाडी निवासी जैतो, फरीदकोट और कुलदीप सिंह उर्फ काली निवासी श्री मुक्तसर साहिब के तौर पर हुई है। गिरफ्तार किये दोनों मुलजिम हिस्ट्रीशीटर हैं और पंजाब पुलिस को फिरौती केस और हरियाणा पुलिस को बंदूक की नोक पर कार छीनने केस में वांछित हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब के काउन्टर इंटेलिजेंस यूनिट के नेतृत्व में पंजाब पुलिस टीमों ने अमरीका स्थित निरंजन सिंह उर्फ निक्क के निर्देशों पर मलोट के एक व्यक्ति के कत्ल की साजिश रच रहे दोनों मुलजिमों को गिरफ्तार किया है।
प्राथमिक जांच से पता लगा है कि दोषी निक्क अपने रिश्तेदार से बदला लेना चाहता था और उस ( निक्क) ने उसे मारने के लिए लाडी और काली को पैसे दिए थे। उन्होंने बताया कि मुलजिम लाडी कांट्रेक्ट कीलिंग को अंजाम देने के लिए मध्य प्रदेश से पिस्तौल और हथियार लाया था।
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये काउन्टर इंटेलिजेंस बठिंडा जोन के ए. आई. जी. सिमरतपाल सिंह ढींडसा ने बताया कि मुलजिम निक्क ने इस वारदात को सफलतापूर्वक अंजाम देने के मद्देनज़र मध्य प्रदेश से हथियार खरीदने के लिए लाडी की माँ के बैंक खाते में लगभग 2.50 लाख रुपए भेजे थे। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है। इस सम्बन्धी एफ. आई. आर नं. 7 तारीख़ 21-02-2023 को हथियार एक्ट की धारा 25 के अधीन थाना एस. एस. ओ. सी. फाजिल्का में मुकदमा दर्ज किया गया है।