अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों को मिलेगा विशेष भत्ता
CHANDIGARH, 21 FEB: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट सत्र के दूसरे दिन हरियाणा विधानसभा में स्पष्ट किया कि कर्मचारियों को विशेष भत्ता वहां की भौगोलिक स्थिति के अनुसार दिया जाता है तथा समय-समय पर इसका रिव्यू किया जाता है।
मुख्यमंत्री आज कांग्रेस के आफताब अहमद द्वारा नूंह जिले के नलहड़ मैडिकल कॉलेज में डाक्टरों को दिया जाने वाला विशेष भत्ता बंद करने के बारे पूछे गये प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने सदन में इस बात से भी अवगत करवाया कि नूंह जिले के नलहड़ मैडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को अगस्त, 2022 से विशेष भत्ते का बकाया मिलेगा। पहले यह भत्ता केवल डॉक्टरों के लिए ही था, परंतु अब सरकार ने इसे अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों को भी देने का निर्णय लिया है।