केन्द्र सरकार ने दी हरियाणा रेल ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की स्वीकृति, मजबूत होगा इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतर होंगी सुविधाएं

CHANDIGARH, 20 FEB: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने कहा कि सरकार माल और यात्री यातायात में वृद्धि और बढ़ी हुई सार्वजनिक सुरक्षा की जरूरतों को पूरा करने के लिए सड़कों के साथ-साथ रेलवे के बुनियादी ढांचे का लगातार उन्नयन कर रही है। हरियाणा की पहल पर भारत सरकार ने हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा प्रस्तावित हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। यह 122 किलोमीटर विद्युतीकृत डबल रेलवे लाइन सोहना-मानेसर-खरखौदा-दिल्ली को बाईपास करेगी और पलवल को हरसाना कलां से उत्तरी हरियाणा तक जोड़ेगी।

राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार की पहल पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हरियाणा राज्य में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है। इन परियोजनाओं में तीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे शामिल हैं, जिनमें से इस्माइलाबाद-नारनौल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वडोदरा-मुम्बई एक्सप्रेसवे का सोहना-दौसा (राजस्थान) भाग पूरा हो गया है। अन्य प्रमुख परियोजनाओं में फरीदाबाद-बल्लबगढ़ बाईपास, मण्डी डबवाली से हरियाणा-राजस्थान सीमा तक छः लेन, गोहाना-सोनीपत, रेवाड़ी-बाईपास, पटौदी-बाईपास सहित गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी सड़क, ग्रीन फील्ड जींद-गोहाना, साहा से शाहबाद तक सड़क को चार लेन बनाना और धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक सड़क का सुधार शामिल है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने पूर्व-पश्चिम दिशा में चलने वाले नए एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो मंडी डबवाली-कालांवाली, सरदूलगढ़, रतिया-भूना-प्रभुवाला-उचाना-नगूरां-सफीदों और पानीपत शहर को जोड़ेगा। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन नियमित रूप से एन.सी.टी. दिल्ली के साथ मेट्रो कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। सरकार ने अनमैन्ड एरियल व्हीकल आधारित अनुप्रयोगो का लाभ उठाने के लिए तथा विभिन्न विभागों और एजेन्सियों की सहायता के लिए ड्रोन इमेजिंग एंड इनफोरमेशन सर्विस लिमिटिड की स्थापना की है। कृषि विभाग, भूमि रिकार्ड और खनन कुछ ऐसे प्रमुख क्षेत्र है जहां ड्रोन इमेज का उपयोग किया जा रहा है। राज्य सरकार4,720 करोड़ रुपये की लागत से हिसार में 7,200 एकड़एक इंटीग्रेटेड एविएशन हब स्थापित कर रही है। इसके अलावा गुरुग्राम में एक अत्याधुनिक हेली-हब स्थापित किया जाएगा।

error: Content can\\\'t be selected!!