CHANDIGARH: आज चंडीगढ़ कांग्रेस कॉलोनी सेल की ओर से विकास नगर कम्युनिटी सेंटर के गेट पर चंडीगढ़ सांसद किरण खेर, महापौर राजबाला मालिक, और एरिया पार्षद अनिल दुबे का पूतला जलाया गया।
कॉलोनी सेल के चेयरमैन मुकेश राय ने बताया कि कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग फीस दोगुनी की जाने के विरोध में पूतला फूंका गया है।
मुकेश राय ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है।
जिस तरह चंडीगढ़ में हर एक ए चीजों के रेट बढ़ाए जा रहे हैं जैसे कि पानी के रेट, बिजली के रेट और अब विकास नगर कम्युनिटी सेंटर बुकिंग फीस 10,000 से बढ़ाकर 21,000 कर दी है।
भाजपा के इस रवैया से पता चलता है कि भाजपा गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को ही हटाना चाहती है।
इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शशि शंकर तिवारी, वार्ड नंबर 24 ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल, पंचकूला यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल, नेत राम राणा, कमल, रेखा राजपूत, ठाकुर, कैलाश पाल, सुनील तिवारी, अनिकेत, विनोद यादव, राकेश राय, सनी, मनीष राय, बाबू मांझी, विनय यादव, नीतीश चौधरी, अरविंद यादव, आकाश कटारिया, मनोहर, अनिल तिवारी, अंकित पाल, विकास गुप्ता, शिवम्, प्रदीप, दिलीप, रोहित यादव उर्फ टिन्नी, बाबू, विशाल तिवारी उपस्थित थे।