6 फरवरी को डीपीआई कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन करने का किया ऐलान
CHANDIGARH, 4 FEBRUARY: चंडीगढ़ की एक दलित शिक्षिका के मामले को लेकर इन दिनों शहर के दलित समाज में भारी गुस्सा है। तमाम दलित संगठन इस मामले पर एकजुट हो गए हैं। चंडीगढ़ के दलित समाज के अलग-अलग संगठनों के सैकड़ों पदाधिकारियों की एक विशेष मीटिंग आज सेक्टर-30 स्थित गुरु रविदास सभा भवन में हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता गुरु रविदास सभा के प्रधान ओपी चोपड़ा ने की। मीटिंग में सेक्टर- 18 के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल राजबाला पर दलित शिक्षिका माधवी को जाति सूचक शब्द कहने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए दलित संगठनों ने कड़ा रोष प्रकट किया।
वरिष्ठ सफाई कर्मचारी नेता ओमपाल सिंह चावर ने बताया कि इस मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 फरवरी को सुबह 11 बजे एक विशाल रोष प्रदर्शन सेक्टर-9 स्थित डीपीआई चंडीगढ़ प्रशासन के कार्यालय के सामने किया जाएगा। मीटिंग में सेक्टर-18 स्कूल की प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से हरियाणा वापस भेजने और प्रिंसिपल के खिलाफ जाति सूचक शब्द कहने पर कानूनी कार्रवाई करके एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई।