करनाल मण्डल आयुक्त की अध्यक्षता में बनाई गई है कमेटी, 4 दिन में कमेटी सौंपेगी अपनी रिपोर्ट
CHANDIGARH, 2 FEB: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला करनाल के गांव फुसगढ़ में गौशाला और नंदीशाला में 45 पशुओं (44 गायों और 1 बैल) की मौत के मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी को 4 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि करनाल मण्डल के आयुक्त इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री पूर्णमल यादव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक श्री सुखदेव राठी और पुलिस अधीक्षक, करनाल के प्रतिनिधि इस कमेटी के सदस्य होंगे।