Union Budget 2023-24 CHANDIGARH, 1 FEBRUARY: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट 2023-24 को अमृतकाल का प्रगतिशील व भविष्योन्मुखी बजट बताया है।
तावड़े ने आज यहां कहा कि समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की आधारशिला रखने वाला सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार। तावड़े ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, कृषि, डिजिटलीकरण, कनेक्टिविटी, पर्यावरण, युवा, मध्यम वर्ग आदि सभी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित रखते हुए देश के सर्वांगीण विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला यह सर्वग्राही बजट अंत्योदय के सपने को साकार करने के साथ भारत को विश्वगुरु के रूप में विकसित करेगा। साथ ही सहकार से समृद्धि’ के साथ नए भारत को विकास पथ पर तीव्रता से आगे ले जाते हुए ‘वंचितों को वरीयता’ प्रदान करेगा।